जरूरमतंद फोटोग्राफर्स को राशन किट वितरित

Ration kits distributed to needy photographers
Spread the love

बीकानेर। लॉकडाउन के दौरान लम्बे समय से बंद पड़े फोटोग्राफी से जुड़े सभी व्यापार को सभी फोटोग्राफर की सहायता का बीड़ा फोटोग्राफी वेलफेयर सोसाइटी ने उठाया है। इसके चलते फोटोग्राफर्स हेल्पर्स को 50 राशन कीट का वितरण किया गया। यह किट रचना लरोइया व उमेश बंसल द्वारा भेंट की गई। अब तक सोसाइटी द्वारा 275 कीट का वितरण किया जा चुका है। संस्था के महासचिव गौतम मांडण, संयोजक अजीज भुट्टा ने कहा कि जो कोई भी फोटोग्राफर इसके लिए सहयोग करना चाहता है वह हमारे कोषाध्यक्ष प्रीतम सुथार धर्मेन्द्र कलर लेब में सहयोग राशि जमा करा सकते है। अध्यक्ष मनीष पारीक ने बताया कि अगले महीने ऑफ सीजन आ रहा है जिसमें जरूरतमंद फोटोग्राफर के सहयोगियों को बड़ी कीट के लिए कार्य किया जा रहा है।

Load More Related Articles
Load More By alertbharat
Load More In बीकानेर

Leave a Reply