






बीकानेर। लॉकडाउन के दौरान बीकानेर पुलिस की ओर से लगातार नियमों का उल्लघंन करने पर कार्रवाई की जा रही है। इस पर पुलिस प्रशासन की ओर से जिलेभर में रविवार (आखातीज) को बिना किसी आवश्यक कार्य सड़कों पर घूमने वाले लोगों पर कार्रवाई की। रविवार को जिलेभर में 264 वाहनों पर यातायात नियमों का उल्लघंन करते पाये जाने पर एमवी एक्ट की कार्यवाही की गई, जिसमें 11 वाहनों को सीज भी किया गया। वहीं लॉकडाउन का उल्लघंन करने पर 15 लोगों को धारा 151 सीआरपीसी के तहत् गिरफ्तार किया गया।