कफ्र्यू क्षेत्र में तेज आवाज में डीजे बजाकर पतंगबाजी करने पर कार्रवाई

Spread the love

बीकानेर। लॉकडाउन के दौरान कफ्र्यू क्षेत्र में आदेशों के बाजवूद पतंगबाजी करना दो युवकों पर भारी पड़ा। शहर के कोटगेट थाना क्षेत्र में बीदासर बारी के पास तेज आवाज में डीजे बजाकर पंतगबाजी करने पर पुलिस की ओर कार्रवाई की गई। जानकारी के अनुसार रविवार को अक्षय तृतीया के मौके पर कोटगेट थाना क्षैत्र में राजु सिकलीगर व सुरज मारू घर की छत्त पर तेज आवाज में डीजे बजाकर 10-15 लोगों को एकत्रित कर पतंगबाजी कर रहे थे। इस दौरान सूचना मिलने पर कोटगेट पुलिस की ओर से कार्रवाई करते हुए दोनों युवकों को गिरफ्तार कर उनके कब्जे से डीजे, मोबाईल, चरखी व पतंगे जब्त की है। जानकारी में रहे कि कोटगेट थाना क्षेत्र में पिछले कुछ समय से कोरोना संक्रमण के प्रकोप को देखते हुए कफ्र्यू लगाकर रखा है। हालांकि इसको लेकर पूर्व में जिला कलक्टर की ओर से आदेश जारी करते हुए पतंगबाजी करने, विक्रय एवं निर्माण पर पाबन्दी लगा दी थी। इसके बावजूद युवकों ने इन आदेशों को दरकिनार करते हुए नियमों का उल्लघंन किया। जिस पर कोटगेट पुलिस की ओर से धारा 154  के तहत् कार्रवाई करते हुए गिरफ्तार किया गया। इस मामले की जांच सब इंस्पेक्टर सविता डाल को सौंपी है।

Load More Related Articles
Load More By alertbharat
Load More In बीकानेर

Leave a Reply