






बीकानेर। कोलायत थाना क्षेत्र में ड्यूटी के दौरान एक बीएलओ से मारपीट का मामला सामने आया है। पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार खाखूसर निवासी भंवरलाल मेघवाल ने बताया कि वह खाद्यय सामग्री वितरण एवं अन्य सरकारी कामकाज कर रहा था उस दौरान अचानक शंकरलाल, जगदीश, चोरूराम, भगाराम, शिवलाल, मोटूराम व दो अन्य लोग और मेरे साथ लात-घुसों से मारपीट करने लगे। विरोध किए जाने पर सरकारी सम्पति को नुकसान पहुंचाया गया। इस पर कोलायत पुलिस ने राजकार्य में बाधा का मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।