बेजुबान पशुओं की निरन्तर हो रही सेवा

Continuous service to the animals
Spread the love

बीकानेर। कोरोना महामारी के कारण करीब तीन माह से पूरे देश में लॉकडाउन हो रखा है। इस लॉकडाउन के चलते शहरों में भामाशाहों, जागरूक लोगों ने पूरे जोश के साथ आमजन की सेवा में दिन-रात लगे हैं। इसी क्रम में करणी नगर गांधी कॉलोनी स्थित वेटरनरी परिसर और शहर के विभिन्न जगहों पर आवारा पशुओं के चारे-पानी की व्यवस्था में भी लगे हुए है। धीरज रामावत ने बताया कि लॉकडाउन के चलते बेजुबान पशुओं के खाने पीने की परेशानी ना हो इसके लिये निरंतर लगे हुए है इन आवारा पशुओं के लिए रोजाना चारा, रोटी, सब्जी और पीने के लिए पानी के व्यवस्था की जा रही है। पं. चन्द्रशेखर वैष्णव ने बताया कि आवारा पशुओं की सेवा करने से सुख के साथ पुण्य की प्राप्ति होती है। बेजुबान पशुओं के खाने-पीने के साथ इनके देखभाल की व्यवस्था आगे भी निरन्तर जारी रहेगी। इस सेवा में सुरेश रामावत, जगदीश रामावत मनमोहन रामावत, ओमप्रकाश पूरे जोश के साथ लगे हुए है।

Load More Related Articles
Load More By alertbharat
Load More In बीकानेर

Leave a Reply