घर के सामने वाले घर में गलत काम होते देख टोका तो करने लगे मारपीट

I refused to feed, then broke into hotel
Spread the love

बीकानेर।  जय नारायण व्यास कॉलोनी थाना क्षेत्र में  अपने घर के सामने वाले घर में  हो रहे गलत काम  का विरोध करने पर एक व्यक्ति के साथ मारपीट की गई। इस संबंध में जय नारायण व्यास कॉलोनी थानेे में मामला दर्ज कराया गया हैै। वल्लभ गार्डन निवासी मयंकर तिवारी पुत्र शंकर तिवारी ने मामला दर्ज करवाया है। परिवादी का आरोप है कि उसके घर के सामने रामदयाल का नया मकान है। इस मकान में नाजायज काम करवाया जा रहा था। जिसका उन्होंने विरोध किया तो रामदयाल ने 10-12 हथियारबंद लोगों को बुला लिया। आरोप है कि ये लोग उसके साथ मारपीट करने लगे तो उसकी माता व गली के लोग बीच-बचाव करने, लेकिन इन लोगों ने उनको भी नहीं बख्सा और मारपीट की। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

Load More Related Articles
Load More By alertbharat
Load More In बीकानेर

Leave a Reply