






बीकानेर। सीएमएचओ डॉ बीएल मीणा ने बताया कि अभी अभी आई रिपोर्ट में 1376 सैंपल की जांच हुई जिसमें सभी की रिपोर्ट नेगेटिव आई है। अब तक बीकानेर में कोरोना पॉजिटिव का आंकड़ा बढ़कर 120 तक पहुंच गया है।
बीकानेर। सीएमएचओ डॉ बीएल मीणा ने बताया कि अभी अभी आई रिपोर्ट में 1376 सैंपल की जांच हुई जिसमें सभी की रिपोर्ट नेगेटिव आई है। अब तक बीकानेर में कोरोना पॉजिटिव का आंकड़ा बढ़कर 120 तक पहुंच गया है।
प्रधान संपादक - निखिल चावला
अपनी बात हमारे शहर-प्रदेश से लेकर, देश-दुनिया तक की बेबाक खबरों के लिए प्रस्तुत है अलर्ट भारत। खबर शहर की हो या ग्रामीण क्षेत्र की, सबसे पहले आप तक पहुंचाने का काम कर रहा है अलर्ट भारत। सार गर्भित, निर्भीक, पुष्ट और विश्वससनीय समाचारों के दम पर अलर्ट भारत ने अल्प समय में ही पाठकों तक अपनी गहरी पहुंच बनाने में प्रयासरत है। शहर की गलियों-पाटों-चौराहों की छोटी से छोटी खबरों से लेकर देश-दुनिया के महत्वपूर्ण सामयिक मुद्दों पर बेबाक टिप्पणी और सटीक विश्लेषण के साथ पठनीय सामग्री दी जा रही है। हमारा ध्येय भी यही है कि खबर को खबर के तौर पर ही प्रस्तुत किया जाए, उसके साथ, आंकड़ों के साथ और उसकी विश्वसनीयता के साथ कोई छेड़छाड़ या बदलाव नहीं किया जाए। यह पाठकों का ही स्नेह है जो हमें समय-समय पर अपने अमूल्य सुझाव देते रहे हैं, जिनके आधार पर हम आगे बढ़ रहे हैं। अलर्ट भारत के समाचार आपको हमारे फेसबुक, ट्वीटर, इन्स्टाग्राम पर भी मिल जाएंगे। अतिशीघ्र ही अलर्ट भारत का एप भी लांच किया जाएगा। हम समाज की विषयवस्तु को समाज से लेकर वापस समाज के ही समक्ष प्रस्तुत करते रहे हैं। पाठकों से मिली सूचना को पुन: पाठकों तक ही पहुंचाने का काम हम कर रहे हैं यानी तेरा तुझको अर्पण-अलर्ट भारत।
WhatsApp us
WhatsApp Group