






बीकानेर। बीकानेर से इस वक़्त की बड़ी ख़बर आ रही है। यहां सोनारों की गुवाड़ में ज़िस व्यक्ति की कोरोना से मौत हुई थी, उसी के परिवार से 5 नए संक्रमित मिले हैं। आशंका है कि ये संख्या बढ़ सकती है। एक ही परिवार के पाँच लोग कोरोंना की चपेट में आनेे से स्वास्थ्य विभाग में हड़कंप मच गया है। अभी संक्रमितों में एक महिला शामिल है। बीकानेर में कोरोना पॉजिटिव का आंकड़ा 47 तक पहुच गया है। सीएमएचओ डाक्टर बीएल मीणा ने बताया है कि उसी व्यक्ति के दो बेटे, एक बहू, एक दामाद और एक छोटे बच्चे को संक्रमण हुआ है।