






बीकानेर। कोरोना ने प्रदेश में अपनी रफ्तार पकड़ ली है। राजस्थान में दिन-प्रतिदिन कोरोना के आंकड़े बढ़ते ही जा रहे है। राजस्थान में संक्रमित लोगों की संख्या पांच हजार पार पहुंच चुकी है। पिछले 12 घंटे में जयपुर में 2 लोगों की मौत हो गई। जबकि 70 नये पॉजिटिव केस सामने आये है। अकेले जयपुर में 36 नये पॉजिटिव केस सामने आये है। राजस्थान में अब तक 128 लोगों की मौत हो चुकी है। वहीं पॉजिटिव कुल मरीजों का ग्राफ 5030 पहुंच गया है। स्वास्थ्य विभाग की रिपोर्ट के अनुसार जयपुर में 36, अजमेर में 1, बाडमेर में 1, बीकानेर में 5, दौसा में 1, डूंगरपुर में 18, झुंझुनूं में 2, करौली में 1, कोटा में 2, नागौर में 1, प्रतापगढ में 1, सवाईमाधोपुर में 1 पॉजिटिव केस सामने आया है।
वहीं बीकानेर में देर रात्रि कोरोना विस्फोट हुआ जिसमें एक ही परिवार से 5 कोरोना पॉजिटिव पाए गए। ज्ञात रहे कि सुनारों की गुवाड़ से कोरोना संक्रमित की मृत्यु के बाद उससे सम्पर्क में आये परिवार के 5 सदस्य पॉजिटिव पाए गए वहीं इनसे सम्पर्क में आए लोगों को क्वारेंटाइन कर दिया है। दोपहर को आने वाली रिपोर्ट में कुछ और पॉजिटिव आने की संभावना है।