


बीकानेर। बीकानेर में कोरोना से एक और मौत हो गई है। 42 वर्षीय मृतक कैंसर पीडि़त था तथा पीबीएम के कैंसर अस्पताल में उसकी थैरेपी चल रही थी। बीती रात उसकी हालत गंभीर होने पर उसे आपातकालीन में ले जाया गया तथा कोरोना सैंपल लिया गया। वहीं रात दस बजे इसने दम तोड़ दिया व अब उसकी रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। मृतक रामपुरिया कॉलेज के पीछे का निवासी बताया जा रहा है। इसके अलावा एक श्रीगंगानगर से तथा तीन नागौर से रैफर होकर आएं मरीजों की मौत भी बीकानेर के पीबीएम अस्पताल में हुई है। बीकानेर में मौत का आंकड़ा 8 तक पहुंच गया है।