मुक्ताप्रसाद क्षेत्र से हटाया गया कफ्र्र्यू

Curfew in these areas of three police station areas of the city
Spread the love

बीकानेर। जिला मजिस्ट्रेट कुमार पाल गौतम ने बताया कि कोरोना वायरस के संक्रमण की स्थिति को ध्यान में रखते हुए उक्त संक्रमण से आमजन को सुरक्षा प्रदान करने के लिए एवं उनके स्वास्थ्य रक्षार्थ दण्ड प्रक्रिया 1973 की धारा 144 अंतर्गत पुलिस थाना नयाशहर के अन्तर्गत 24 मई को मुक्ता प्रसाद कॉलोनी के सेक्टर नम्बर 1 के मुख्य प्रवेश रोड गणपति ज्वैलर्स के पास-ग्रीन इण्डिया पार्क को शामिल करते हुए ग्रीन इण्डिया पार्क के पूर्वी छोर के दोनों तरफ के आम रास्ते, प्याऊ व ट्रांसफार्मर वाली गलिया, सारस्वत वैरायटी स्टोर के पास की गलियां, प्लॉट/मकान नम्बर 1/130,1/107, 1/70, 1/44, 1/22 एवं 1/172 की गली के क्षेत्र में जीरो मोबीलिटी क्षेत्र घोषित किया गया था।
जिला मजिस्ट्रेट ने बताया कि उक्त प्रतिबंधित क्षेत्र में कोरोना वायरस से संक्रमित पाये गए रोगी के सम्पर्क में आए व्यक्तियों की जांच करवाई जा चुकी है एवं रैण्डम सैम्पल भी नेगेटिव प्राप्त हुए है। ऐसी स्थिति में आमजन की सुविधा को मद्देनजर रखते हुए उक्त क्षेत्र में घोषित प्रतिबंधात्मक आदेश (जीरा मोबीलिटी क्षेत्र) को प्रत्याहारित किया गया हैं।

Load More Related Articles
Load More By alertbharat
Load More In बीकानेर

Leave a Reply