बीकानेर। पीबीएम अस्पताल परिसर में रोशनी की उचित व्यवस्था की मांग को लेकर कांग्रेस ओबीसी प्रकोष्ठ का एक प्रतिनिधिमण्डल ने जिला कलक्टर को ज्ञापन सौंपा। इस दौरान प्रकोष्ठ की बी ब्लॉक की अध्यक्ष मुमताज शेख ने बताया कि ट्रोमा सेंटर से जनाना-मर्दाना वार्ड में आने के लिए अंदर से रास्ता बंद कर दिया गया है इसलिए लोगों को एक्स-रे और सोनोग्राफी कराने के लिए बाहर से भोजनालय की तरफ होते हुए आना-जाना पड़ रहा है। इसके चलते ट्रोमसेंटर से लेकर कैजुअल्टी तक लगी सभी रोडलाईटें दुरुस्तीकरण के अभाव में बंद पड़ी है। इस मार्ग पर जगह-जगह गड्ढे बने हुए है जिससे मरीजों को इस मार्ग से आने-जाने में बेहद परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। इस पर जिला कलक्टर ने जल्द ही समस्याओं का निवारण करने का आश्वासन दिया। इस दौरान अनारदीन गौरी, ओबीसी प्रकोष्ठ के महासचिव शाहरुख खान, धनसुख आचार्य आदि मौजूद रहे।
You must be logged in to post a comment.