कमला कॉलोनी के युवक के पॉजिटिव आने से विभाग चिंतित, बड़ी चैन की आंशका

Rajasthan High Court completely closed till July 15, Jodhpur High Court staff turned out to be Corona positive
Spread the love

बीकानेर। आज सुबह कमला कॉलोनी के एक युवक के पॉजिटिव आने के बाद हड़कम्प सा गच गया है। यह युवक पीबीएम अस्पताल कैंसर विभाग में कम्प्युटर ऑपरेटर के पद पर कार्यरत है। इसके पॉजिटिव आने के बाद पूरे कैंसर विभाग को सैनेटाइज किया जा रहा है। इस युवक के पॉजिटिव आने के बाद से ही पीबीएम प्रशासन एवं कार्मिक चिंतित हो चुके है। वहीं इस मरीज का परिवार भी काफी बड़ा है। जिससे इससे सम्पर्क में आने वालों की बड़ी चैन होने की आंशका जताई जा रही है। सूत्रों के मुताबिक पता लगा है कि इसके परिवारजनों की तबीयत खराब है। बताया जा रहा है कि इस पॉजिटिव की माता पूर्व उपमहापौर के पद पर रह चुकी है। इनके सम्पर्क में आए सभी लोगों के सैम्पल लिए जा रहे है। जिनकी जांच रिपोर्ट देर रात्रि या कल तक आएगी।

Load More Related Articles
Load More By alertbharat
Load More In बीकानेर

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *