






बीकानेर। प्रदेशभर में निजी बस ऑपरेटरों के द्वारा की जा रही हड़ताल मंगलवार को परिवहन मंत्री के साथ हुई वार्ता के बाद हड़ताल खत्म कर दी गई है। जिसके बाद बस ऑपरेटरों ने अपनी हड़ताल खत्म करने का ऐलान किया। इनमें से सरकार ने प्रमुखता से जून तक का बसों का पूरा टैक्स माफ, जुलाई में 75 प्रतिशत टैक्स, अगस्त में 50 प्रतिशत और सितम्बर में 25 प्रतिशत टैक्स होगा माफ करने पर सहमित बन गई है। बीकानेर बस ऑपरेटर एसोसिएशन के जिलाध्यक्ष समुन्द्र सिंह राठौड़ ने बताया कि सरकार द्वारा प्रदेशस्तर पर चल रही हड़ताल को लेकर हमारी मांगे मान ली गई है। इसको लेकर ऑल राजस्थान बस ऑपरेटर्स एसोसिएशन के प्रदेशव्यापी आह्वान के अनुसार बीकानेर जिले में भी हड़ताल को समाप्त कर दिया गया है। राठौड़ ने बताया कि कल निजी सभी का संचालन शुरू कर दिया जाएगा। जैसे-जैसे रुटों पर राहगीरों की तादाद बढ़ेगी, वैसे-वैसे चरणबद्ध तरीके से बसों का संचालन किया जाएगा।