






बीकानेर। लूणकरनसर थाना क्षेत्र में एक नाबालिग लड़की के साथ उसके चाचा द्वारा दुष्कर्म करने का मामला सामने आया है। पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार पीडि़ता के पिता ने मामला दर्ज कराते हुए आरोप लगाया है कि लूणकनसर निवासी उसके भाई हड़मानाराम ने बेटी के साथ कई बार बहला-फुसलाकर दुष्कर्म किया है। इस पर पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। पीडि़त युवती एवं आरोपी को मेडिकल मुआवना कराया जा रहा है।