


बीकानेर। कोलायत थाना क्षेत्र में एक सरपंच पर किसान की झोंपड़ी में आग लगाने का मामला सामने आ रहा है। पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार कोलायत के भेलू ग्राम पंचायत रेंवतराम पुत्र लूम्बाराम ने पूर्व सरपंच सहित दो के खिलाफ मामला दर्ज कराते हुए आरोप लगाया है कि 2 मई को पूर्व सरपंच मोहनलाल व चारुलाल पुत्र खेमाराम ने उसकी झोपड़ी को आग लगा दी। जिससे झोपड़ी में रखा सामान दो चारपाई, बिस्तर, दो पानी की टंकी थी जो जलकर राख हो गए। इस पर पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।