फेसबुक पर बाइक खरीदने को लेकर ऑनलाईन ठगी

Beware: Google-Pay Fasteg had to be recharged heavily, unknown person withdraws money from teacher's account
Spread the love

बीकानेर। बज्जू पुलिस थाना क्षेत्र में एक व्यक्ति के साथ ऑनलाईन बाइक भिजवाने के नाम पर ठगी का मामला सामने आया है। बज्जू पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार बज्जू निवासी रामसिंहदान पुत्र मनोहरदान ने मामला दर्ज कराते हुए बताया कि उसने फेसबुक पर चढ़ी बाइक की पोस्ट देखकर उसे खरीदने की लालसा से क्लिक किया तो एक व्हाट्स नम्बर पर एक व्यक्ति से बातचीत हुई। जिसने खुद को नरेन्द्रपालसिंह जैसलमेर स्थित बीएसएफ 130 बटालियन तनोट का जवान बताया। इस पर आरोपी ने व्हाट्सअप के जरिये अपना आईकार्ड भी भेजा और इस दौरान 20 हजार रुपये में बाइक की ढील पक्की हुई। रामसिंह ने बताया कि बीएसएफ का जवान मानकर विश्वास करते हुए पेटीएम के जरिये 3 मई को 4 हजार रुपये तथा अगले दिन 16 हजार रुपये जमा करवाये। इसके बाद से वह अपना फोन बंद बैठ गए है। इस पर बज्जू पुलिस के जगदीश प्रसाद ने बताया कि आईकार्ड के जरिये जैसलमेर स्थित तनोट 130 बटालियन में जांच-पड़ताल की तो सामने आया कि इस जवान की मृृृत्यु तीन माह पूर्व हो चुकी है। इस पर पुलिस ने अज्ञात लोगों पर मामला दर्ज करते हुए जांच शुरू कर दी है।

Load More Related Articles
Load More By alertbharat
Load More In बीकानेर

Leave a Reply