ग्रामीण क्षेत्रों में हुई झमाझम, किसानों की चिंता बढ़ी

Furore in rural areas, farmers' concern increased
Spread the love

बीकानेर। जैतसर में मौसम विभाग के अनुसार गत दिवस से मौसम में कई परिवर्तन हो रहे है। लगातार मौसम के बदलाव होने से एक बार पुन: ठण्ड हो गई है। शनिवार की तरह रविवार को भी दिन भर बादलो की आंच मिचौली चलती रही। कभी बादलवाही तो कभी धूप। उसके बाद कस्बे क्षेत्र में रविवार को तकरिबन शाम 2:30 बजे मौसम मे अचानक परिवर्तन हो गया। तेज हवाओं के साथ अंधड़ ने कस्बे को अपने आगोश में ले लिया। धुल भरी हवाएं चलने लगी फिर कुछ समय बाद बूंदाबांदी का दौर शुरू हो गया। जो कि लगभग 1 घण्टे तक जारी रहा। कई जगहो पर बरसात से फसलों को नुकसान होने की संभावना जताई जा रही है। कृषि फसले इस समय पक कर तैयार है। तथा इन दिनो सरसो, चना, गेंहँू आदि की फसलो की कटाई व कढ़ाई चल रही है।

Load More Related Articles
Load More By alertbharat
Load More In बीकानेर

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *