






बीकानेर। 10 बजने के इंतजार में आज बीकानेर के शराब ठेकों के बाहर पहुंचे शराब के शौकिनों की भीड़ सी जमा हो गई। हालांकि इसको लेकर शराब विक्रेताओं ने सरकार के नियमों को देखते हुए सोशियल डिस्टेंसिंग की पालना को लेकर कुछ ही दूरी पर निशानदेही कर दी थी। बस इंतजार था तो बस शराब ठेकों के शटर खुलने का। जानकारी में रहे गजनेर रोड करमीसर तिराहा से पहले अंग्रेजी शराब के ठेके के खुलने से काफी समय पहले ही लोगों की भीड़ जमा होनी शुरू हो गई और जैसे ठेका खुला तो लोगों में एकबारगी पहले शराब लेने की होड़ सी मच गई। इस दौरान सूचना मिलने पर मौके पर पहुंची पुलिस ने लोगों को सोशियल डिस्टेंसिंग की पालना करने की हिदायत दी।