






बीकानेर। नोखा तहसील के उड़सर गांव की रोही स्थित एक खेत में पुलिस ने कार्रवाई करते हुए अवैध शराब बरामद की। पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार जसरासर थाना क्षेत्र में पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली कि एक व्यक्ति ने अपने खेत में अधिक मात्रा में शराब रखी हुई है। जसरासर थाने के एएसआई रामावतार मीणा के नेतृत्व में मय जाप्ता पुलिस मौके पर पहुंची तो आरोपी मौके से फरार हो गया। इस दौरान पुलिस ने कार्रवाई करते हुए खेत से अवैध देशी शराब के ४३२ पव्वे बरामद किए और नामजद आरोपी सुरेश बिश्रोई पुत्र धनराज बिश्रोई के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।