गिरिराज मोहता वाईस चेयरमैन मनोनीत

Giriraj Mohta Vice Chairman nominated
Spread the love

बीकानेर। भारत सरकार के कौशल विकास एवं उद्यमिता मंत्रालय के सौजन्य से संचालित जन शिक्षण संस्थान, बीकानेर के वाईस चेयरमैन के रूप में प्रबंध मंडल के सदस्यों द्वारा सर्वसम्मति से वरिष्ठ एडवोकेट गिरिराज मोहता का मनोनयन किया गया। श्रीमोहता विगत 20 वर्षों से निरन्तर बीकानेर क्षेत्र के विभिन्न न्यायालयों यथा दिवानी, फौजदारी, बैंक मामलात, श्रम, राजस्व, उपभोक्ता आदि मामलात में जिले के जाने-माने एडवोकेट हैं। आप स्टेट बैंक ऑफ इंडिया, पंजाब नेशनल बैंक हाउसिंग फायनेंस, भारतीय जीवन बीमा निगम आदि प्रख्यात वित्तीय संस्थानों के पैनल लायर भी हैं। श्रीमोहता शतरंज प्रतियोगिताओं में राष्ट्रीय स्तर पर ऑर्बिटर के रूप में भी प्रसिद्ध हैं। इसी के साथ श्री गिरिराज मोहता बीकानेर प्रौढ़ शिक्षण समिति एवं जन शिक्षण संस्थान, बीकानेर द्वारा जिले में संचालित विभिन्न कौशल विकास कार्यक्रमों एवं रोजगार-स्वरोजगार उन्नयन की गतिविधियों में मजबूती के साथ अपनी सहभागिता निभाते रहे हैं। उल्लेखनीय है कि कौशल विकास एवं उद्यमिता मंत्रालय, भारत सरकार द्वारा 10 फरवरी, 20 को जन शिक्षण संस्थान, बीकानेर के प्रबंध मंडल का पुनर्गठन किया गया था। इसी क्रम में आज संस्थान के प्रबंध मंडल द्वारा संस्थान के वाईस चेयरमैन के रूप में श्रीमोहता का मनोनयन किया गया है। तत्पश्चात् संस्थान की वार्षिक कार्ययोजना एवं अन्य कार्यगतिविधियों के आगामी नियोजन एवं प्रबंधन के साथ कार्यकारिणी समिति, कार्यक्रम सलाहकार समिति, क्रय समिति एवं सतर्कता एवं परिवेदना समिति के रूप में विभिन्न उपसमितियों का गठन भी सर्वसम्मति से किया गया।

Load More Related Articles
Load More By alertbharat
Load More In बीकानेर

Leave a Reply