बीकानेर। ना टैक्सी, ना वाहन और ना ही कोई संसाधन की सुविधा न मिलने की स्थिति में चिकित्सा विभाग की ओर से जारी हेल्पलाईन सुविधा हर समय तैयार रहेगी। ऐसे में चिकित्सा विभाग की ओर से जारी हेल्पलाईन पर कॉल करने पर थोड़े ही समय एम्बुलेंस आपके घरों तक पहुंचेगी। इस प्रकार की सुविधा के लिए चिकित्सा विभाग लगातार अपनी सेवाएं दे रहा है। जानकारी में रहे कि स्वास्थ्य विभाग बीकानेर ने गर्भवतियों, प्रसूताओं को किसी प्रकार की परेशानी ना हो, इसे ध्यान में रखते हुए टोल फ्री न बर 104 व 108 के बावजूद 4 अधिकारियों के विशेषज्ञ पैनल की हेल्पलाइन स्थानीय स्तर पर शुरू की है और प्रतिदिन 50 से ज्यादा लोग इससे लाभान्वित हो रहे हैं। प्रतिदिन कई जच्चा, बच्चा को जोखिम से निकाला जा रहा है। बीकानेर के नवाचार से प्रेरित होकर जोधपुर, बाड़मेर, सिरोही और अलवर में भी उक्त व्यवस्था को अपनाया जा चुका है।
सीएमएचओ डॉ. बीएल मीणा ने आरसीएचओ डॉ रमेश गुप्ता को इस बाबत कार्य सौंपा तो उन्होंने स्वयं सहित 4 अधिकारीयों के आदेश कर दिए। किसी ने नहीं सोचा कि ये हेल्पलाइन इतनी काम आएगी। डॉ मीणा ने बताया कि टोल फ्री न बरों पर कोरोना संक्रमण काल में सलाहए सहायता व जानकारी के लिए अत्यधिक कार्यभार है। ऐसे में स्थानीय स्तर पर हेल्पलाइन की जरूरत महसूस हुई तो कंट्रोल रूम 0151-2204989 जारी किए गए। फिर डॉ रमेश गुप्ता ( 9828317894) जपाईगो के कार्यक्रम अधिकारी डॉ महेंद्र कोल्हे ( 9886271103) दक्षता मेंटर डॉ आशुतोष उपाध्याय ( 9169089515) व यूएनडीपी के संभागीय अधिकारी योगेश शर्मा (9897129767) को जोड़कर व्यवस्था को और पुख्ता किया गया है। प्रसव संबंधी किसी भी सहायता के लिए इन अधिकारियों से सीधा संपर्क किया जा सकता है। साथ ही ग्रामीण क्षेत्रों में नजदीकी सरकारी अस्पताल से भी सहायता प्राप्त की जा सकती है। अधिकाँश कॉल कफ्र्यूग्रस्त व बीकानेर शहरी क्षेत्र से आ रहे हैं। डॉ. कोल्हे बताते हैं कि सुरक्षित प्रसव हो जाने के बाद कई लाभार्थी पुन: कॉल कर जब धन्यवाद देते हैं तो सच में कोरोना वारियर वाली संतुष्टि मिलती है।
You must be logged in to post a comment.