भीखाराम चांदमल के रिटेल एवं होम डिलेवरी शॉप का शुभारम्भ

Inauguration of Bhikharam Chandmal's retail and home delivery shop
Spread the love

बीकानेर। अम्बेडकर सर्किल एवं सुदर्शना नगर में भीखाराम चांदमल भुजियावाला की भुजिया-नमकीन-पापड़-स्वीट्स के दो रिटेल एवं होम डिलेवरी शॉप का शुभारंभ किया गया। जिसके उद्घाटन के दौरान वरिष्ठ अधिवक्ता रामकिशन दास गुप्ता एवं एडवोकेट गणेशाराम चौधरी, उपनिदेशक जनसम्पर्क विकास हर्ष, राइट स्टेप गु्रप के एमडी राजेंद्र स्वामी, भीखाराम चांदमल गु्रप के नेशनल मार्केटिंग हैड नरेश खत्री, मैनेजर पी.आर. ज्ञान गोस्वामी, डिस्ट्रीब्यूटर शेरसिंह मौजूद रहे। अम्बेडकर सर्किल में श्री बाबा रामदेव के जुगलकिशोर और सुदर्शना नगर के श्रीविजय आशा ट्रेडर्स के रितेश धीर ने आगंतुकों का माल्यार्पण कर स्वागत किया।

Load More Related Articles
Load More By alertbharat
Load More In बीकानेर

Leave a Reply