जर्दा बेचना पड़ा भारी…

Now ban on selling pan, gutkha and tobacco banned in the state
Spread the love

बीकानेर। लॉकडाउन के दौरान तम्बाकू युक्त पदार्थ बेचने पर पाबंदी के बाजवूद गुरूवार को एक व्यक्ति को जर्दा बेचने पर भारी नुकसान उठाना पड़ा। पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार लूनकरणससर कालू थाने के सब इंस्पेक्टर अमराराम ने बताया कि सूचना मिली कि कालू-सरदारशहर रोड स्थित श्रीडूंगरगढ़ तिराहे पर एक व्यक्ति जर्दा बेच रहा है कि इस पर पुलिस मय जाप्ता लेकर मौके पर पहुंचे। कार्रवाई करते हुए ५५ वर्षीय सोमासर निवासी भैराराम पुत्र उदाराम को गिरफ्तार किया। इस पर मामला दर्ज जांच मोहम्मद युनिस कर रहे है।

Load More Related Articles
Load More By alertbharat
Load More In बीकानेर

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *