






बीकानेर। लॉकडाउन के दौरान तम्बाकू युक्त पदार्थ बेचने पर पाबंदी के बाजवूद गुरूवार को एक व्यक्ति को जर्दा बेचने पर भारी नुकसान उठाना पड़ा। पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार लूनकरणससर कालू थाने के सब इंस्पेक्टर अमराराम ने बताया कि सूचना मिली कि कालू-सरदारशहर रोड स्थित श्रीडूंगरगढ़ तिराहे पर एक व्यक्ति जर्दा बेच रहा है कि इस पर पुलिस मय जाप्ता लेकर मौके पर पहुंचे। कार्रवाई करते हुए ५५ वर्षीय सोमासर निवासी भैराराम पुत्र उदाराम को गिरफ्तार किया। इस पर मामला दर्ज जांच मोहम्मद युनिस कर रहे है।