






बीकानेर। आर. एल. गुप्ता बालिका सशक्तिकरण संस्थान द्वारा लॉकडाउन के समय का सही उपयोग करने व देश के प्रधानमंत्री द्वारा आत्मनिर्भरता को बढ़ावा देने की कही गई बात का समर्थन करने के उद्देश्य से बच्चों, युवाओं व महिलाओं को निशुल्क ‘ऑनलाइन लॉकडाउन यूटिलिटी कक्षाएंÓ दी जा रही हैं। संस्थान की अध्यक्षा डॉ. अर्पिता गुप्ता ने बताया हस्त कौशल में दक्ष करने व सभी की रचनात्मकता व क्रियात्मकता को बढ़ाने के उद्देश्य से यह कार्यक्रम आयोजित किया गया है। जिसमें क्राफ्ट, कुकिंग, योगा, नृत्य, गणित, अंग्रेजी, इत्यादि की कक्षाएं अपने अपने क्षेत्र में विशेषज्ञों द्वारा ली जाएंगी। इस ऑनलाइन कार्यक्रम में जोधपुर की गौरी अरोरा, निर्मल तंवर, स्मिता अग्रवाल, ऋतु गोम्बर इंदु कौशिक, वीना अग्रवाल, प्रियंका सिंह, पूजा बेनीवाल, शैली दुग्गल, डॉ. पूजा अग्रवाल, नेहा वासवानी, ऋतुराज सिंह चौहान आदि द्वारा कक्षाएं ली जाएंगी।