






बीकानेर। ढाई साल से वीडियो क्लीप के जरिये नाबालिग लड़की का देह शोषण करने का मामला नयाशहर पुलिस थाने में दर्ज हुआ है। इस संबंध पीडि़ता ने पांच नामजद व्यक्तियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया है। परिवादिया ने पुलिस को दी रिपोर्ट में बताया कि सुभाष पुत्र भगवानाराम ने उसे ढाई साल पहले खीर में नशीला पदार्थ मिलाकर पिला दिया, जिससे वह बेहोश हो गई और बेहोशी की हालत में सुभाष ने उसके साथ दुष्कर्म किया और वीडियो क्लीप बनाई। परिवादिया का आरोप है कि उस वीडियो क्लीप के जरिये आरोपी सुभाष उसके साथ ढाई साल से देह शोषण करता आ रहा है। आरोप है कि जब पीडि़ता ने आपबीती अपनी मां व मौसी को बताई तो वह दोनों सुभाष के घर ओळमा देने गई थी। उसके बाद आरोपी सुभाष, पिता भुगवानाराम, उसका भाई अशोक, मुकेश व चाचा पप्पुराम ने एकराय होकर घर में घुसकर मारपीट की। पुलिस ने परिवादिया की रिपोर्ट पर आरोपितों के खिलाफ धारा 376, 458, 354, 323, पोक्सो एक्ट के तहत मामला दर्ज कर जांच शुरू की। मामले की जांच एसआई पिंकी गंगवाल कर रही है।