






अक्कासर। अक्कासर गांव में कफ्यू के अंदर प्रवासी मजदूरों के लिए भेजी राशन सामग्री गांव समाजसेवक गौरी शंकर रामावत ने बताया की पीबीएम हेल्थ कमेटी की ओर से गांव अक्कासर के प्रवासी मजदूरों के लिए 1 क्विटल चीनी, एक क्विंटल नमक, 50 किलो चना दाल, 50 किलो तेल, 10 किलो धना, 10 किलो मिर्च, 10 किलो हल्दी, 12 किलो चाय पत्ती वितरण हेतु राजीव गांधी सेवा केंद्र में रखी गई।