






बीकानेर। अलसुबह साढ़े चार बजे बिना नम्बरी बोलेरो में सवार होकर आए चार-पांच जनों ने एक शराब की दुकान में सेल्समैन को बंधक बनाकर 1 लाख 80 हजार रुपये व शराब-बीयर लूट कर ले गये। इस संबंध में जामसर थाने में मामला दर्ज किया है। पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार सेल्समैन उपेन्द्र सिंह ने बताया कि शराब की दुकान के आगे उसके तीन सेल्समैन सो रहे थे। आज तड़के करीब साढे चार बजे चार-पांच जने बिना नंबरी बोलेरो में सवार होकर आए और सेल्समैन से शराब मांगी। उन्होंने मना कर दिया उनके साथ मारपीट करते हुए जबरन दुकान खुलवा ली। बाद में दुकान से 1.80 लाख रुपए नगदी तथा शराब और बीयर की बोतलें अपने कब्जे में कर ली तथा तीनों सेल्समैन को दुकान में बंद कर फरार हो गए। सेल्समैन दुकान के दूसरे हिस्से की खिड़की तोडकर बाहर निकले। इस पर पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।