डाल-डाल पर टिड्डियां कर रही है बसेरा….

Locust is roosting on each other….
Spread the love

अक्कासर। गांव में पिछले कई दिनों से टिड्डी दल का साया मंडरा रहा है। पहले कोरोना की मार झेल रहे ग्रामीण टिड्डियों के आंतक से परेशान हो गये है। टिड्डियां खेतों में डेरा डाले बैठी है जिसे भगाने के लिए किसान दिन-रात जुट गए है। किसान रामस्वरूप ने बताया कि पिछले तीन चार दिनों से टिड्डियां पेड़-पौधों को चट कर रही है। किसान दिन रात थालियां व पीम्पे बजाकर टिड्डी दल को भगाने का प्रयास कर रहे है। इसके बावजूद टिड्डियां टस से मस तक नहीं हो रही है।

Leave a Reply