






अक्कासर। गजनेर थाना क्षेत्र में अक्कासर-मेघासर सड़क मार्ग पर एक कार का टायर फटने से कार पलट गई जिससे कार चालक को चोटे आई है। जानकारी के अनुसार अक्कासर-मेघासर सड़क मार्ग पर कार्टून फैक्ट्री के सामने भोमिया जी मंदिर चौराहे पर आज दोपहर एक कार का टायर फट जाने से वह पलटा खा गई। जिससे कार चालक सुरेन्द्र को काफी चोटे आई है। इस पर क्षेत्रवासियों ने उसे निजी वाहन के माध्यम से पीबीएम अस्पताल के ट्रोमा सेंटर पहुंचाया गया।