






नागौर। संक्रमण के इस दौर में सीमा पार से नागौर क्षेत्र के कई गांव में पहुंची टिड्डियों ने सरकार की मुश्किलों को बढ़ा दिया है। हालंाकि टिड्डियों की आंशका से पहले ही सरकार को चेता दिया गया था। इसके बावजूद सरकार ने सीमा पार से आने वाली टिड्डी दल को लेकर गंभीरता नहीं दिखाई। जिसका परिणाम राजस्थान के भूमिपुत्रों को भुगतना पड़ रहा है। जानकारी में रहे कि खेतों में कुछ जो फसलें बाकी थी, उनको नुकसान हुआ है वहीं खेतो में पड़े चारे को भी टिड्डी दल ने चट कर दिया है। वहीं अब टिड्डी हरे खेजड़ी के पेड़ों की पत्तियों को चट कर रही है। वहीं छोटे पेड़-पौधे भी टिड्डी की वजह से नुकसान पहुंच रहा है। स्थानीय किसानों ने बताया कि टिड्डी दल ने ईनाणा रूपाथल रेन क्षेत्र में सबसे ज्यादा नुकसान किया गया है।