






अक्कासर। लॉकडाउन के दौरान कैलाश कुमार तिवाड़ी पिछले कुछ दिनों से बेजुबान गौवंश की सेवा कार्य में जुटे हुए है। तिवाड़ी प्रतिदिन अपने ट््यूबवेल से हरी सब्यिां, ककड़ी, घीया, खरबूजे खिलाकर सेवा कार्य कर रहे है। इनके इस नेक कार्य में रमण लाल डागा भी सहयोगी है।