






बीकानेर। मदर्स डे हर शख्स की जिंदगी में मां के लिए खास जगह होती है एक मां अपने बच्चे के लिए निस्वार्थ भाव से प्रेम करती है। उसके लिए कई बलिदान देती है जीवन के कठिन पलों में भी खुशियां बांटती है। इसी वजह से मां और बच्चे का रिश्ता बहुत अनमोल होता है। हर साल मई महीने के दूसरे रविवार को मदर्स डे सेलिब्रेट किया जाता है। वैसे तो हर दिन मां का सम्मान करना चाहिए। इस दिन को यादगार बनाने के लिए आज मदर्स डे पर वार्ड नंबर 59 उस्ता बारी के अंदर हिंद गली मे सभी बालिकाओं ने सभी माताओं का मालाओं से समान किया। आज के कार्यक्रम मे चेतना मोनिका ने कहा माताओं के त्याग और बलिदान के सम्मान में मदर्स डे मनाया जाना चाहिए। वैसे तो मां का दर्जा भगवान से भी ऊंचा है और मां के आदर-सम्मान के लिये वर्ष का एक दिन नहीं पूरा जीवन कम पङता है। भारती भानू कनक ने कहा भारत हमारी मातृभूमि है यह हमारी मां के समान है और हमें प्राण से भी प्रिय है हमें अपने भारत पर गर्व है। साथ ही ऐसे देश के नागरिक होना अपने आप में गौरवान्वित करता है यह देश सभ्यता और संस्कृति का धनी है। यहां महिलाओं को माता व देवियों के समान पूजा जाता है जो किसी अन्य देश में देखने को नहीं मिलता है लतिका केंडी अन्नू रीतू मीनाक्षी अनुशका प्रियंका डोली आदी इन सभी बालिकाओं ने मिलकर आज मदर्स डे पर अपनी माताओं का सम्मान किया व्यवस्थापक बबलेश, सुशील, दुर्गाशंकर, पप्पू मौजूद रहे।