






बीकानेर। शहर के वार्ड 42 में आए दिन सीवरलाइन ब्लॉक होने के कारण आज मोहल्लेवासियों का गुस्सा फूटा। मोहल्लेवासियों ने नगर निगम के विरोध मे जमकर नारेबाजी की। इस दौरान मोहलेवासीयो ने बताया कि निगम कर्मचारी सफाई करते समय आनन फानन मैं सीवर लाइन का ढकन तक खुला छोड़ कर चले जाते हैं। जिससे राहगीरो को आवागमन में परेशानी होती है। वही इस बारे मैं निगमकर्मियो को कहने पर टालमटोल कर देते हैं। जिससे मोहल्लेवासियो ने नाराजगी जताते हुए प्रदर्शन कर रोष जताया। इस दौरा शाहरुख खान, आरिफ, अकरम, अख्लाक, साबिर, ताज मोहमद, रमजान लाला आदि मोजूद रहे।