






बीकानेर। वार्ड संख्या 26 के पार्षद रामदयाल पंचारिया ने निगम अधिकारी पर अभद्र भाषा का प्रयोग का आरोप लगाते हुए कार्रवाई की मांग पर जिला कलक्टर को ज्ञापन सौंपा। पार्षद रामदयाल ने बताया कि जब वह नगर निगम राशन वितरण की सूची लेकर जब निगम पहुंचे नोडल अधिकारी अलका बुरडक ने कहा कि बार-बार निगम में भीख मांगने क्यों आ जाते हो, आपमें हिम्मत नहीं थी तो पार्षद का चुनाव ही क्यों लड़ा था। इस पर पार्षद रामदयाल सहित अन्य पार्षदों ने नोडल अधिकारी को निलम्बित करने मांग की है।