






बीकानेर। जिला पुलिस के नया शहर थाने में तैनात किये गये नये सीआई भवानी सिंह ने गुरूवार की सुबह अपना पदभार संभाल लिया। इस मौके पर थाना स्टाफ कर्मियों ने उनका स्वागत किया। जानकारी में रहे कि सीआई गुरूभूपेन्द्र सिंह का तबादला राजगढ कर दिये जाने के बाद नया शहर थाना प्रभारी का पद पिछले चार दिन से रिक्त था। नया शहर के नये सीआई भवानी सिंह इससे पहले जिला पुलिस की स्पेशल इन्वेस्टिगेंशन यूनिट के प्रभारी थे,इसके अलावा सीआई भवानी सिंह जयपुर,जोधपुर,अजमेर,श्रीगंगानगर और चुरू जिलों के पुलिस थानों में तैनात रहे चुके है। पदभार संभालने के बाद मीडिया से हुई बातचीत में भवानी सिंह ने कहा कि इलाके में अपराधों की प्रभावी रोकथाम उनकी पहली प्राथमिकता रहेगी,इसके अलावा थाने में पीडि़तों की प्राथमिकता से सुनवाई होगी तथा मादक पदार्थ तस्करों के खिलाफ अभियान जारी रहेगा।