शिक्षकों के विरूद्ध ना हो अनुशासनात्मक कार्रवाई

No disciplinary action should be taken against the teacher
Spread the love

बीकानेर। राजस्थान सेवा प्राध्यापक संघ (रेसला) के प्रदेश अध्यक्ष मोहन सियाग ने गुरुवार को शिक्षामंत्री गोविन्द सिंह डोटासरा से शिक्षकों से संंबंधित मुद्दों पर चर्चा की। जिनमें बिना अनुमति मुख्यालय छोडऩे वाले शिक्षकों के विरुद्ध किसी प्रकार के अनुशासनात्मक कार्रवाई ना होने व वेतन जारी रखने की बात रखी जो पूर्व में ही स्वीकृत हो चुकी है। साथ ही वर्तमान में जो शिक्षक कोरोना में ड्यूटी दे रहे उन्हें अवकाश का लाभ देने व जिनकी ड्यूटी नहीं है पर मुख्यालय पर उपस्थित है उन्हें आवश्यकतानुसार ड्यूटी देने व दूरस्थ जिलों वालों को अवकाश देने और ग्रीष्मावकाश में मुख्यालय छोड़कर जाने वाले शिक्षकों की ही ड्यूटी लगाने का सुझाव दिया गया। कोरोना में ड्यूटी पद के अनुसार लगाने एनागौर और झुंझुनू के स्थानांतरण से रोक हटाने के लिए व्या याता भर्ती परीक्षा का परिणाम शीघ्र जारी करने के लिए एएलडीसी की नियुक्ति केवल ग्रामीण क्षेत्रों में ही करने के लिए दुग्ध योजना बंद करने, मॉडल स्कूलों का वेतन जारी करने करने, रिव्यू डीपीसी व नियमित डीपीसी शीघ्र करवाने सभी शिक्षको सहित शिक्षा विभाग के अधिकारियों की सबसे अहम मांग नियम संशोधन की पत्रावली को शीघ्र स्वीकृति दिलाने तथा अधिक छात्र सं या वाले विद्यालयों को दो पारी में चलाने का सुझाव दिए।

Load More Related Articles
Load More By alertbharat
Load More In बीकानेर

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *