


बीकानेर। कोरोनाकाल में उत्कृष्ठ कार्यों के लिए पीबीएम हेल्प कमेटी की ओर से आज जिला कलक्टर कुमारपाल गौतम को कर्मवीर सम्मान से सम्मानित किया गया। इस दौरान पीबीएम हेल्प कमेटी के संयोजक एडवोकेट बजरंग छिंपा, अध्यक्ष सुरेंद्र सिंह राजपुरोहित, सिविल डिफेंस संस्थान के विमल कुमार बिनावरा, रामचंद्र गहलोत, कालुराम चौधरी, हिन्दुस्तान स्काउट गाइड की कविता जैन आदि मौजूद रहे। जिला कलक्टर ने स्वयं को सम्मानित ना करके पीबीएम हेल्प कमेटी के पदाधिकारियों को सम्मानित करने की बात कही। इस दौरान कमेटी ने जनता मास्क केंद्र के बारे में जानकारी दी और जनजागरण हेतू जारी पेम्पलेट को जिला कलक्टर को सौंपा। इस अवसर पर जनसम्पर्क अधिकारी विकास हर्ष भी मौजूद रहे।