पुलिस प्रशासन की एक अनूठी पहल… देखे पूरी खबर

This should be the eligibility for Home Guard volunteer recruitment, read full news
Spread the love

बीकानेर। डांट, फटकार और लाठी के प्रयोग को दरकिनार रखते हुए राजस्थान पुलिस का एक दूसरा रूप भी देखने में आया है। जिसमें पुलिस के जवान राहगीरों को भोजन की सेवा दे रहे है। यह कार्य पिछले कुछ दिनों महाजन पुलिस की जैतपुर चौकी के जवान कर रहे है। इसी लेकर महाजन थाने की जैतपुर पुलिस चौकी प्रभारी व थाना महाजन ने एक अनूठी पहल की शुरुआत की। जिसमें राहगीरों को भोजन के पैकेट दिए जा रहे हैं। महाजन थानाधिकारी ईश्वर सिंह, हवलदार गंगाराम बिश्नोई की प्रेरणा से जैतपुर पुलिस चौकी के आगे अर्जुनसर पल्लू हाइवे रोड से गुजरने वाले वाहन चालकों के लिए खाने की व्यवस्था की। जिसमें चौकी के पुलिसकर्मी खुद भोजन बना कर राहीगरों को भोजन पैकेट दिए। जिसमे मंगलवार को 50 भोजन पैकेट वितरित किये गए। इस सेवा कार्य में कांस्टेबल धोलूराम, विनोद कुमार, रोहिताश डेलू आदि पुलिसकर्मियों ने सहयोग किया। इसके आगे और भी जरूरत रही तो आगे भी इसी प्रकार भोजन व्यवस्था का वितरण किया जाएगा।

Load More Related Articles
Load More By alertbharat
Load More In बीकानेर

Leave a Reply