



बीकानेर। रात्रि के अंधेरे में पुलिस ने काफी मशक्कत की लेकिन अपराधी भाग निकले। पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार छत्तरगढ थाना क्षेत्र के 3 एलकेडी सड़क आम तिराहे पर पुलिस सोमवार रात 11.30 बजे गश्त पर निकली थी। इस दौरान अचानक सामने से तेज गति आ रही एक कार पुलिस की गाड़ी देखकर अचानक दूरी पर रूक गई और दो व्यक्ति कार से उतरकर सड़क किनारे रोही की तरफ भागने लगे। इस दौरान एसएचओ मय जाप्ते ने इनका पीछा किया लेकिन अपराधी अंधेरे का फायदा उठाकर भागने में सफल हुए। इस पर पुलिस द्वारा कार की छानबीन की तब डेशबॉर्ड में 0.32 बोर का रिवॉल्वर सहित चार जिन्दा कारतूस मिले। जिसे कार सहित रिवॉल्वर व जिन्दा कारतूस को जब्त कर लिया गया है। इस पर पुलिस ने फरार अपराधियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर तलाश में जुट गई है।