






बीकानेर। बार-बार समझाईश की लेकिन नहीं मानने पर बीकानेर जिला पुलिस को वाहनों पर चालान करना पड़ा। लॉकडाउन के दौरान अनावश्यक रूप से सड़कों पर घूमते 377 वाहनों पर मंगलवार को बीकानेर पुलिस की ओर से कार्रवाई करते हुए चालान काटे। वहीं नियमों का उल्लंघन करने पर 25 वाहनों को सीज भी किया गया तथा 23 व्यक्तियों को धारा 151 सीआरपीसी के तहत् गिरफ्तार किया गया।