


बीकानेर। लूनकरणसर थाना क्षेत्र में तेजी से आमने-सामने से आ रहे वाहनों की टक्कर हुई जिससे एक जने की मौत हो गई। पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार हादसा अलसुबह राष्ट्रीय राजमार्ग पर उरमूल ट्रस्ट के पास हुआ। जहां दो ट्रकों की हुई आमने-सामने टक्कर में 25 वर्षीय प्रमोद पुत्र दयाराम निवासी फरीदसर की मौत हो गई और लोहावट निवासी भादरराम पुत्र भीरकरण बिश्नोई उम्र 40 गंभीर रूप से घायल हो गया। घायल को पीबीएम ट्रोमा सेंटर रैफर किया गया। जिसका उपचार चल रहा है। वहीं मृतक का शव लूनकरणसर मोर्चरी में रखवाया हुआ है। बताया जा रहा है कि भिड़ंत इतनी जबरदस्त थी कि वाहन चालक फंस गये थे। जिनको कड़ी मशक्कत से निकाला गया।