






श्रीडूंगरगढ़। अचानक आई आंधी से चूल्हे की एक चिंगारी झौपड़े पर पड़ी तो सारा घर तबाह हो गया। जानकारी के अनुसार श्रीडूंगरगढ़ थाना क्षेत्र के मोमासर की रोही में मोमासर की रोही में प्रदीप कुमार पुत्र रतनाराम मेघवाल के ढाणी में आग लग गयी। जिससे गृहस्थी का सारा सामान जल कर राख हो गया। सोमवार सुबह खेत में प्रदीप का परिवार कृषि कार्यों में व्यस्त था। तभी अचानक झोपड़े से आग की लपटें उठने लगी। प्रदीप की पत्नी खाना बना के बाहर आई थी और पीछे से आँधी चलने से चूल्हे की चिंगारी उड़ कर झोपड़े में लग गई और झोपड़े सहित गृहस्थी का सारा सामान, कपड़े, बिस्तर जल कर खाख हो गए। आग बुझाने के लिए कड़ी मशक्कत की लेकिन सफलता हाथ नहीं लगी ऐसे में १५-२० मिनट बाद लाइट आई तब ट्युबवैल चला कर आग बुझाने का प्रयास किया पर तब तक आग सब नष्ट हो चुका था।