


श्रीडूंगरगढ़। लॉकडाउन के दौरान प्रदेश के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत लगातार प्रदेशभर में क्षेत्राधिकार को देखते हुए पार्टी के विधायक, अध्यक्ष व कार्यकर्ताओं से बातचीत तक हालात की समीक्षा कर रहे है। ऐसे कोरोना संकटकाल के दौरान श्रीडूंगरगढ़ क्षेत्र के हालातों का जायजा लेने के लिए सीएम गहलोत ने पूर्व विधायक व कांग्रेस प्रदेश महासचिव मंगलाराम गोदारा ने फोन पर बातचीत की। हालांकि इस सम्बन्ध में वह पूर्व में भी दो बातचीत कर चुके है। पूर्व विधायक ने सीएम से प्रवासी नागरिकों को सकुशल अपने गांव अपने घर तक पहुंचाने की मांग की। मुख्यमंत्री ने गोदारा को आश्वासन दिया कि हम राजस्थान के प्रवासियों को कोई परेशानी नहीं होने देगें और जल्दी दूसरे राज्यों की सरकारों से बातचीत कर उन्हें सकुशल लौटाने का प्रबन्ध करने का प्रयास कर रहे है। गोदारा ने कोरोना महामारी में प्रदेश के नेतृत्व की तारीफ करते हुए गहलोत से कहा कि उनके द्वारा इस संकट से निपटने के लिए देश में उदाहरण पेश किया है वह एक मिसाल है। उन्होंने लगातार पच्चीसवें दिन जरूरतमंद परिवारों राशन सामग्री पहुंचाई। कार्यकर्ताओं ने 64 घरों में राशन पहुंचाया और लॉकडाउन के नियमों का पालन करने की अपील के साथ मास्क का प्रयोग अनिवार्य रूप से करने की बात भी समझाई। पार्टी के राधेश्याम सारस्वत, सत्यनारायण बासनीवाल, भगवानाराम गोदारा, सत्यनारायण चौधरी, संजय करनाणी, राजेश मंडा, मनोज सुथार ने अपनी सेवाएं दी।