


बीकानेर। नोखा के पांचू थाना क्षेत्र में एक व्यक्ति को रोककर मारपीट कर जातिसूचक गालियां निकालने का मामला दर्ज हुआ है। पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार 30 वर्षीय खेराज राम पुत्र गोपाराम मेघवाल ने मामला दर्ज कराया है कि वह गत 27 अपे्रल को ढींगसरी की रोही में स्थित अमरङ्क्षसह राजपूत के खेत से काम करके घर लौट रहा था। उस दौरान भवानीसिंह पुत्र राजूसिंह ने उसका रास्ता रोका और जातिसूचक गालियां निकालते हुए मारपीट की। इस पर पांचू पुलिस ने मामला दर्ज किया। इस मामले की जांच वृताधिकारी नोखा नेमसिंह चौहान कर रहे है।