पूर्व विधानसभा क्षेत्र में जरूरतमंदों के लिए राशन किट रवाना

Ration kit for the needy in East assembly constituency
Spread the love

बीकानेर। कोरोना के इस संकटकाल में जरूरतमंदो के लिए विधायक सिद्धि कुमारी द्वारा विधायक कोटे से 41 लाख की अनुशंसा से राशन किट सामग्री का वितरण आज से शुरू हुआ। जिसके लिए आज विधायक कार्यालय से विधायक सिद्धि कुमारी द्वारा राहत सामग्री की गाड़ी को जिला रसद अधिकारी यशवंत भाकर की उपस्थिति में हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। इस राशन सामग्री को पूर्व विधानसभा के 41 वार्डो में जरूरतमंद लोगो को जिला प्रसाशन के माध्यम से वितरण किया जाएगा। इस दौरान सिद्धि कुमारी ने कहा पूर्व विधानसभा के लोगो की राहत के लिए हर संभव प्रयास मेरे द्वारा किये जायेंगे पर इसके साथ कोरोना जैसी वैश्विक महामारी में सबसे पहले आमजन को जागरूक होना होगा क्योंकि हमें अब कोरोना के साथ जीने की आदत डालनी पड़ेगी हमे कोरोना को हराना है और खासकर सोशल डिस्टेंस, बिना काम घर से नही निकलना, मास्क लगाकर घर से निकलना एंव सरकार द्वारा जारी एडवाइजरी का पालन कर हम इस महामारी से खुद का व अपने परिजनों का बचाव कर सकते है। राहत सामग्री वितरण पर भाजपा शहर जिलाध्यक्ष अखिलेश प्रताप सिंह, पूर्व जिलाध्यक्ष डॉ सत्यप्रकाश आचार्य, महामंत्री मोहन सुराणा, पूर्व यूआईटी चेयरमैन महावीर रांका, उपाध्यक्ष भूपेंद्र शर्मा, अशोक प्रजापत, प्रवक्ता मनीष सोनी, भगवान सिंह मेड़तिया, राम कुमार व्यास, ओम राजपुरोहित, मंडल अध्यक्ष जेठमल नाहटा, नरसिंह सेवक, विनोद करोल, अजय खत्री, पार्षद सुमन छाजेड़, प्रमोद सिंह, अनूप गहलोत, बजरंग सोखल, भंवरलाल साहू, संजय गुप्ता, जितेंद्र भाटी, जामनलाल गजरा, हिमांशू शर्मा, उम्मेद सिंह, प्रोमिला गौतम, आशा पारीक, भारती अरोड़ा उपस्थित रहे।

Load More Related Articles
Load More By alertbharat
Load More In बीकानेर

Leave a Reply