महापौर के सामने दो पक्षों में हुई सुलह

Reconciliation between the two sides in front of the Mayor
Spread the love

बीकानेर। लॉकडाउन के दौरान राशन वितरण की सूची की बात को लेकर नोडल अधिकारी व निगम पार्षद के बीच हुए बवाल पर आज समझौता हो गया है। बताया जा रहा है कि निगम कार्यालय में महापौर सुशील कंवर की मौजूदगी में नाराज पार्षदों व नोडल अधिकारी के बीच हुए विवाद को लेकर आपसी बातचीत में समझौता हो गया है। जानकारी में रहे कि १ मई को वार्ड संख्या 26 के पार्षद रामदयाल पंचारिया नगर निगम राशन वितरण की सूची लेकर जब निगम पहुंचे तो नोडल अधिकारी अलका बुरडक ने कहा कि बार-बार निगम में भीख मांगने क्यों आ जाते हो, आपमें हिम्मत नहीं थी तो पार्षद का चुनाव ही क्यों लड़ा था। इस पर पार्षद रामदयाल सहित अन्य पार्षदों ने नोडल अधिकारी को निलम्बित करने मांग की थी। इसको लेकर जिला कलक्टर को ज्ञापन सौंपकर निलम्बन की मांग की थी।

Load More Related Articles
Load More By alertbharat
Load More In बीकानेर

Leave a Reply