लाभेश-अर्चना बंधे परिणय सूत्र में, रिश्तेदारों ने दिया ऑनलाईन आर्शीवाद

Relatives gave online blessings in the tied knot
Spread the love

बीकानेर। शायद ऐसा मंजर किसी के जीवन न आये जैसा इन दिनों कई लोगों के साथ बीत रहा है। खुशियों की बौछार लेकर बड़े धूमधाम से होने वाले शादी-विवाह अब चंद लोगों की मौजूदगी में सम्पन्न हो रहे है। देशभर में चल रहे लॉकडाउन के दौरान ऐसा कई बार हो चुका है जिसमें लड़का-लड़की के माता-पिता एवं पंडित की मौजूदगी में विवाह सम्पन्न हुए। ऐसा ही आज बीकानेर के जस्सूसर गेट निवासी लाभेश व अर्चना की शादी के दौरान हुआ। जानकारी में रहे कि लाभेश बिना घोड़ी व बैंड बाजे के साथ बारात लेकर मरूनायक चौक पहुंचे जहां नियमों का पालन करते हुए शादी की रस्म पूरी की गई। नारायण दास मोहत्ता की सुपौत्री विजय कृष्ण-अलका मोहत्ता की पुत्री अर्चना के साथ जस्सूसर गेट निवासी लाभेश का विवाह सम्पन्न हुआ। इस अवसर पर लाभेश की माता जय मुन्धड़ा सहित पारिवारिक सदस्यों ने दुल्हा-दुल्हन को आर्शीवाद प्रदान किया।
4 मई को तय हुई शादी
इस अवसर पर लाभेश के पिता मोहता ने बताया कि इस शादी के लिए पूर्व ४ मई को तारीख तय की गई लेकिन कोरोना के बढ़ते प्रकोप के कारण यह शादी आज सम्पन्न हुई है।
नियमों की पालना के तहत् हुई शादी
मोहत्ता ने बताया कि हमने शादी सरकार की एडवाइजरी की पालना करते हुए विवाह सम्पन्न किया। इस दौरान परिवार के सदस्यों ने सोशल डिस्टेसिंग की पालना व मास्क का प्रयोग किया।
रिश्तेदारों ने दिया ऑनलाईन आर्शीवाद
इस शादी-समारोह के दौरान सोशल मीडिया के माध्यम से रिश्तेदारों को लाइव कवरेज दिखाया गया। इधर विवाह कार्यक्रम चलता और उधर रिश्तेदार सोशल मीडिया के माध्यम से बधाईयां एवं आर्शीवाद देते रहे।

Load More Related Articles
Load More By alertbharat
Load More In बीकानेर

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *