


अक्कासर। सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र गजनेर के अंतर्गत राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय गजनेर में कोविड-19 के तहत रेंडम सैंपल कलेक्शन शिविर का आयोजन किया गया। इस शिविर में बाहर से आए गए प्रवासियों, नरेगा मजदूरों एवं गांव के नागरिकों के 327 सैंपल लिये गये। सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र गजनेर के चिकित्सा अधिकारी प्रभारी डॉ. वेद प्रकाश शर्मा ने बताया की उक्त शिविर का निरीक्षण एसडीएम कोलायत प्रदीप कुमार चाहर, सीएमएचओ डॉक्टर बी एल मीणा, डॉक्टर अनिल वर्मा, थानाधिकारी अमरसिंह द्वारा किया गया।