बीकानेर। लॉकडाउन के दौरान तम्बाकू युक्त पदार्थ पर बैन के बावजूद एक व्यक्ति को किराने की दुकान पर तम्बाकू बेचना भारी पड़ गया। नयाशहर थानाधिकारी गुरूभुपेन्द्र सिंह ने बताया कि सूचना मिली कि पूगल रोड स्थित एक किराने की दुकान पर तम्बाकू युक्त पदार्थों की बिक्री हो रही है। इस पर नयाशहर पुलिस से पूगल रोड स्थित बाबा रामदेव प्रोविजन स्टोर पर कार्रवाई करते हुए प्रमोद वैद पुत्र घेवरचन्द वैद को गिरफ्तार कर उसके कब्जे से पान मसाला, जर्दा, गुटखा व अन्य सामग्री को जब्त कर लिया गया। इस पर पुलिस ने मामला दर्ज करते हुए जांच शुरू कर दी है।
You must be logged in to post a comment.